तिब्बत पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र

Last Updated 13 Jul 2010 08:37:00 PM IST

हिमालय की गोद में बसा खूबसूरत वादियों वाला इलाका तिब्बत चीन के लिये एक प्रमुख पर्यटन केन्द्र बनकर उभरा है और इस साल के शुरूआती छह महीनों में करीब 18 लाख पर्यटक वहां की प्राकृतिक छटा का आनंद ले चुके हैं।



चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत में इस साल की पहली छमाही में आए पर्यटकों की तादाद में पिछले साल इसी अवधि में पहुंचे सैलानियों की संख्या के मुकाबले 20-3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

इसके अलावा इस साल के शुरूआती छह महीनों में पर्यटन क्षेत्र से करीब 20 करोड़ 40 लाख डॉलर की आमदनी हुई है।

हालांकि तिब्बत आए ज्यादातर पर्यटक चीन के ही रहने वाले हैं लेकिन जनवरी से जून के बीच 78 हजार अंतरराष्ट्रीय यात्री भी तिब्बत आए।

सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की एक बड़ी वजह चीन द्वारा मूलभूत ढांचे के तेजी से विस्तार किया जाना भी है। इसमें माउंट एवरेस्ट से कैलाश पर्वत को जोड़ने के लिये पांच हवाई अड्डों का निर्माण कार्य भी शामिल है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment