भारत आने वाले ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों की संख्या बढ़ी

Last Updated 10 Apr 2012 10:58:27 AM IST

भारत हमेशा से ही विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है.


हाल ही में भारत ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों की विशेष पसंद बनकर उभरा है.

मेलबर्न से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार भारत जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 29 प्रतिशत वृद्धि हुई है.
 
अख़बार हेराल्ड सन की एक रपट के अनुसार एक महीने में 17,400 पर्यटक भारत गए जबकि दस साल पहले यह संख्या केवल 4,000 थी.
  
देश के सांख्यिकी ब्यूरो का कहना है कि इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों ने पारंपरिक ब्रिटेन के बजाय चीन या भारत जाने को वरीयता दी.

ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों के लिहाज़ से भारत, थाइलैंड व चीन सबसे तेजी बढ़ते गंतव्य हैं जिनकी सालाना वृद्धि दर क्रमश: 15 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 13 प्रतिशत है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment