रिहाना ने पहने सांप की खाल के जूते,आलोचना
Last Updated 02 Sep 2012 04:00:28 PM IST
पॉप गायिका रिहाना की सांप की खाल से बने जूते पहनने पर खूब आलोचना हो रही है.
![]() पॉप गायिका रिहाना. |
जानवरों के अधिकारों के अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पॉप गायिका रिहाना को अपने निशाने पर लिया है.
रिहाना को कुछ ही दिनों पहले सांप की खाल से बने जूते पहने देखा गया था.
डेली एक्सप्रेस के अनुसार, रिहाना को लंदन के रोज नाइटक्लब के बाहर इन जूतों को पहने हुये देखा गया.
रिहाना के फैशन ने हमेशा से ही पीपल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के अधिकारियों को नाराज किया है. पेटा ने रिहाना के इन जूतों को ‘निष्ठुर’ करार दिया है.
Tweet![]() |





















