ऐतिहासिक स्मारकों का गांव है हम्पी

Last Updated 15 Jul 2012 01:08:06 PM IST

हम्पी एक ऐतिहासिक शहर है. यहां कभी पूरा साम्राज्य हुआ करता था लेकिन अब खंडहर के रूप में इसके महज अवशेष ही बचे हैं.


खंडहर और अवशेष

दक्षिण भारत के कर्नाटक का छोटा सा गांव है-हम्पी. मध्यकालीन हिंदू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था. इस साम्राज्य ने दक्षिण में 14वीं से16वीं शताब्दी तक राज किया.

तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित यह नगर अब हम्पी नाम से जाता है. यहां अवशेष रूप में सिर्फ खंडहर ही बचे हैं, जिनकी संख्या 500 से ऊपर है.

खंडहर और अवशेष

इन खंडहरों और अवशेषों को देखने से साफ प्रतीत होता है कि अपने समय में यहां समृद्धशाली सभ्यता रही होगी. इस महान ऐतिहासिक स्थल को 1986 में ‘यूनेस्को’ ने र्वल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया.

हम्पी विशाल और 25 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें मंदिर, स्मारक, जगह-जगह पुरातात्विक अवशेष, प्राचीनकालीन सड़कें, पुराने बाजार, शाही मंडप, चबूतरे, राजकोष जैसे असंख्य इमारतें मौजूद हैं.

आज हम्पी न केवल विश्व धरोहर है बल्कि धार्मिक स्थल भी माना गया है. हर साल यहां हजारों की संख्या में लोग महान हिंदू साम्राज्य ‘विजनागरा’ जिसका वास्तविक मतलब ‘विजय का शहर’ होता है, देखने के लिए आते हैं.

धनी और प्रसिद्ध राज्य


यह 14वीं शताब्दी में बहुत धनी और प्रसिद्ध राज्य हुआ करता था. माना जाता है कि उस समय हम्पी की सड़कों पर हीरे बिकते थे. आज हम्पी ओपन म्यूजियम जैसा है, जहां मौजूद हर शानदार ढांचे के साथ विभिन्न कहानियां जुड़ी हुई हैं.

हम्पी दुनियाभर के इतिहासकारों के लिए विशेष महत्व रखता है. यहां का विठाला मंदिर परिसर सबसे शानदार स्मारकों में से एक है. इसके मुख्य हॉल में लगे 56 स्तंभों को थपथपाने से उनमें से संगीत की लहरियां निकलती हैं.

हॉल के पूर्वी हिस्से में प्रसिद्ध शिला रथ स्थापित है जो अपने समय में असल में पत्थरों के बने पहियों से चलता था. इसी तरह से यहां के हर कोने में कोई न कोई दिलचस्प स्मारक नजर आ जाता है.

सोने से तौले जाते थे राजा

यहां के राजाओं को अनाज, सोने और रुपयों से तोला जाता था और उसे गरीबों में बांट दिया जाता था. रानियों के लिए बने स्नानागार मेहराबदार गलियारों, झरोखेदार छज्जों और कमल के आकार के फव्वारों से सजे होते थे.

कमल महल और जनानाखाना में भी कई आश्चर्यचकित करने वाली चीजें नजर आ जाती हैं. यहां बना खूबसूरत दो मंजिला स्थान जिसके रास्ते को ज्यामितीय ढंग से बनाया गया है और यहां हवा और धूप आने के लिए फूल की पत्तियों के आकार की बनावट की गयी है.

आज हम्पी ग्रामीण क्षेत्र

शहर के प्रवेश द्वार पर हजारा राम मंदिर बना है. आज हम्पी ग्रामीण क्षेत्र है लेकिन कभी यह महान साम्राज्य की राजधानी था. यह ऐसा स्थान है जिसे देखकर इसकी खूबसूरती और समृद्धि का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.

इस रॉयल सिटी को युद्ध में तहस-नहस कर दिया गया. अब केवल उस महान ऐतिहासिक शहर के अवशेष दिखते हैं. शहर में बने मंदिर का आज भी धार्मिक महत्व है. साथ ही, स्थानीय और दूसरी जगहों से आये भक्तों द्वारा यहां पूजा-अर्चना की जाती है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment