गर्भावस्था संबंधित समस्याएं कोरोना महामारी के दौरान बढ़ी, रिसर्च में हुआ खुलासा

Last Updated 13 Aug 2022 02:56:50 PM IST

एक स्टडी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के दौरान गर्भावस्था से संबंधित जटिलताओं में वृद्धि देखी गई।


गर्भावस्था

जामा नेटवर्क ओपन नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में कोविड के दौरान गर्भावस्था से संबंधित जटिलताओं और प्रसूति संबंधी परिणामों का आकलन किया गया।

महामारी में प्रसव के तरीकों में बदलाव आया। समय से पहले जन्म और मृत्यु दर के सापेक्ष परिवर्तनों को देखा गया। यही नहीं, कोरोना काल में हृदय संबंधी विकारों और प्रसूति संबंधी रक्तस्राव के दौरान मातृ मृत्यु की संभावना भी बढ़ी है।

अमेरिका में बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर (बीआईडीएमसी) के शोधकर्ता रोज एल मोलिना ने कहा, हमने महामारी के दौरान बच्चे के जन्म और गर्भावस्था से संबंधित जटिलताओं के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मातृ मृत्यु में वृद्धि देखी है, जो खतरनाक है।

स्टडी में टीम ने 1.6 मिलियन से अधिक गर्भवती महिलाओं के डेटा का विश्लेषण किया, जिन्होंने कोविड -19 के पहले 14 महीनों के दौरान 463 अमेरिकी अस्पतालों में बच्चे को जन्म दिया।

अमेरिकी जनगणना ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी की अवधि के दौरान बच्चों के जन्म दर में 5.2 प्रतिशत की कमी आई है।
 

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment