जिंदगी में उद्देश्य रखना बेहतर नींद लेने में करती है मदद : अध्ययन

Last Updated 10 Jul 2017 02:58:09 PM IST

अगर आपने अपनी जिंदगी को कोई उद्देश्य या मकसद दिया है तो यह आपको एक बीमारी से बचा सकती है. वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि जिन उम्रदराज लोगों के पास जीवन जीने का एक मकसद होता है, उनमें नींद से संबंधी विकार कम होते हैं.




(फाइल फोटो)

अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न विश्विद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं सहित अन्य अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि वह उम्रदराज लोग जिनके पास जिंदगी जीने को मकसद होता है, उनमें नींद संबंधी विकार (स्लीप अपनोइया) से पीड़ित होने के 63 फीसदी कम संभावना होती है. यह एक ऐसा विकार है जिसमें सोने के दौरान सांस लेने में समस्या होती है.


    
हालांकि इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर उम्रदराज लोग थे लेकिन अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह बड़े पैमाने पर लोगों पर लागू हो सकता है.
    
यह अध्ययन स्लीप साइंस एंड प्रैक्टिस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment