Happy Guru Nanak Jayanti 2015: गुरु पर्व पर प्रियजनों को भेजें SMS, Messages

Last Updated 25 Nov 2015 12:29:13 PM IST

पूरे देश में गुरु पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुरु नानक का जन्म कार्तिक पूर्णिमा को हुआ था. इसलिए इस दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है.


Happy Guru Nanak Jayanti 2015

सिख धर्म की नींव गुरू नानक देव जी ने ही रखी थी. वह सिखों के पहले गुरू थे. उन की लिखी रचनाएं गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है. गुरू नानक देव ने सिखों को बताया कि जीवन का उद्देश्य बराबरी, सहनशीलता, बलिदान, निडरता के नियमों पर चलते हुए एक निराले व्यक्तित्व के साथ जीते हुए ईश्वर में लीन हो जाना है.

गुरू नानक देव ने अपनी शिक्षा और उपदेशों से लोगों को खूब प्रभावित किया और समाज को नई दिशा दी. उन्होंने अपने जीवन काल में चार बड़ी यात्रायें कीं. यह यात्रायें उन्होंने अपने विचार को जन मानस तक पहुंचाने के लिए और उस समय लोगों में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने के लिए की थी. आज 500 वर्षों से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उनके कहे उपदेश आज भी सार्थक हैं और जन कल्याण करने वाले हैं.

गुरु नानक जयंती के मौके पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजना न भूलें. इस शुभ अवसर पर हम आपके लिए लाए हैं SMS, Messages...

Satguru Nanak Pargateya
Mitti Dund Jag Chanan Hoya,
Aap ji nu Sri Guru Nanak Devji
De Gurpurab dian Lakh-Lakh Vadaiyan
HAPPY GURPURAB....!!


Nanak Nich kahe vichaar,
Waria na jaava ek waar,
Jo tud bhave sai bhali kaar,
Tu sada salamat nirankaar
Gurpurb Dee Lakh Lakh Wadai !!


May happiness and blessings
surround you as we join togather
to remember the beloved Sri
Guru Nanak Dev ji and the
Beginnings of Sikhism.
HAPPY GURPURAB TO ALL !!


\'Nanak Naam chardi Kalaa,
Tere Bhane Sarbat Da Bhala\'
Dhan Dhan sahib sri guru nanak dev ji de aagan,
Purab di aap sub nu lakh lakh vadhaai !!


On the auspicious occasion of Gurupurab I wish that you are showered with Guru Ji’s divine blessings today and forever. Happy Gurupurab



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment