एस्पिरिन-आईब्रूफेन से 18 फीसद कम हो जाता है त्वचा कैंसर का खतरा!

Last Updated 21 Dec 2014 02:50:27 PM IST

क्या एस्पिरिन और आईब्रूफेन जैसी दर्द निवारक गोलियां लगातार लेने पर त्वचा कैंसर से सुरक्षा मिल सकती है? अगर नए शोध की मानें तो हां.


त्वचा कैंसर से बचाती है एस्पिरिन? (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया में हुए एक शोध के अनुसार कुछ खास किस्म की दर्द निवारक गोलियां लगातार लेने वालों को त्वचा कैंसर होने का खतरा कम हो सकता है. इसमें केवल गैर स्टीरॉयड दवाएं शामिल हैं.

इससे पहले इन गोलियों का संबंध अलग तरह के कैंसरों से भी जोड़ा गया था कि इन्हें खाने से कैंसर की बीमारी के आसार कम हो जाते हैं.

हालांकि एस्पिरिन आदि दवाइयों के कारण कैंसर के खतरे कम होने की बात होती रही है लेकिन अब इसके सबूत भी धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.

अब शोधकर्ताओं ने नौ शोधों का विश्लेषण किया है और इन दवाइयों के कैंसर पर असर के बारे में अध्ययन किया गया है, खासकर कार्सनिमा कोशिकाओं में.

ये विश्लेषण \'जर्नल ऑफ इंवेस्टिगेटिव डर्माटोलॉजी\' में छपा है जिसके अनुसार इन दवाइयों का लगातर सेवन करने से कैंसर होने का खतरा 18 फीसद कम हो जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment