Israel attacks Lebanon: इजरायली ड्रोन ने किया लेबनान के दक्षिणी सीमावर्ती गांव पर हमला, एक की मौत, एक बच्चे समेत तीन घायल

Last Updated 16 Apr 2025 09:34:21 AM IST

Israel attacks Lebanon: लेबनान के आधिकारिक सूत्रों ने सरकारी समाचार एजेंसी (एनएनए) के हवाले से बताया कि इजरायली ड्रोनों ने दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के रामयेह गांव के पास तीन हवाई हमले किए।


इजरायली ड्रोन ने किया लेबनान के दक्षिणी सीमावर्ती गांव पर हमला

एनएनए ने बताया, "इजरायली मानवरहित विमानों ने दक्षिणी सीमा क्षेत्र के मध्य क्षेत्र में स्थित रामयेह के बाहरी इलाके में वादी अल-मजलाम को निशाना बनाकर लगातार तीन हमले किए।"

एनएनए ने मंगलवार को हुए एक हमले की रिपोर्ट दी, जिसमें एक इजरायली ड्रोन ने लेबनान की दक्षिणी सीमा पर स्थित ऐतरौन गांव के पास एक नागरिक वाहन को निशाना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चे समेत तीन अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल ने अभी तक हमले की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्धविराम 27 नवंबर, 2024 से प्रभावी है, जिसने गाजा में युद्ध के कारण एक वर्ष से अधिक समय से चले रहे सीमा पार संघर्ष को समाप्त कर दिया।

युद्धविराम के बावजूद, इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह से "खतरों" को संबोधित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए दक्षिणी लेबनान में कभी-कभार हमले करना जारी रखा है। इजरायल ने पूर्ण वापसी के लिए 18 फरवरी की समय सीमा के बाद भी लेबनानी सीमा पर पांच प्रमुख स्थानों पर अपनी स्थिति बनाए रखी है।

इससे पहले मार्च में इजरायली हवाई हमलों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक इमारत को निशाना बनाया था, जो 27 नवंबर को युद्धविराम पर सहमति के बाद से इस तरह का पहला हमला था।

इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की राजधानी के पास शिया आतंकवादी समूह के गढ़ दहिएह में हिजबुल्लाह से संबंधित "ड्रोन स्टोरेज फैसिलिटी" को निशाना बनाया।

हमले से पहले, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की थी, जिसमें नागरिकों को साइट के आसपास 300 मीटर के दायरे से बाहर निकलने की सलाह दी गई थी। आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने उस स्थान को चिह्नित करते हुए एक नक्शा पोस्ट किया और तत्काल लोगों को वहां से निकालने का आग्रह किया।

आईएएनएस
बेरूत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment