चीन ने कहा, फ्लू और अन्य ज्ञात रोगाणु जिम्मेदार

Last Updated 27 Nov 2023 08:28:55 AM IST

चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश में सांस संबंधी बीमारियों में वृद्धि फ्लू और अन्य ज्ञात रोगाणुओं के कारण हुई है, न कि किसी नये वायरस के कारण। चीन में सन संबंधी बीमारियों ने डब्ल्यूएचओ का ध्यान आकषिर्त किया है।


फ्लू और अन्य ज्ञात रोगाणु जिम्मेदार : चीन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि सन संबंधी संक्रमण के हालिया मामले इन्फ्लूएंजा वायरस, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस या आरएसवी, एडेनोवायरस के साथ-साथ माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया जैसे सामान्य जीवाणुओं के कारण हुए हैं, जो सन पथ के संक्रमण के लिए जिम्मेदार होते हैं।

मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों से बुखार के इलाज के लिए अधिक से अधिक क्लीनिक खोलने और बच्चों एवं बुजुर्गों के बीच टीकाकरण को बढ़ावा देने का आह्वान किया, क्योंकि चीन कोविड-19 महामारी के कारण लगे प्रतिबंध के हटने के बाद पहली सर्दियों में सन संबंधी बीमारियों की तीव्र लहर से जूझ रहा है।

मंत्रालय के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा, ‘प्रासंगिक क्लीनिक और उपचार केंद्र खोलने, सेवा के घंटे बढ़ाने और दवाओं की आपूर्ति बढाने के प्रयास किए जाने चाहिए।’

उन्होंने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी और स्थानीय अधिकारियों से स्कूलों तथा नर्सिंग होम जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बीमारियों को फैलने से रोकने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

एपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment