Hamas Hostage Release : Hamas ने बंधकों का दूसरा समूह रेड क्रॉस को सौंपा

Last Updated 26 Nov 2023 08:53:25 AM IST

हमास ने एक बयान में कहा है कि उसने इजरायली और विदेशी बंधकों के दूसरे समूह को रेड क्रॉस को सौंप दिया है।


Hamas ने बंधकों का दूसरा समूह रेड क्रॉस को सौंपा

इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शनिवार देर रात अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, 13 इजरायली और चार थाई समेत 17 बंधक मिस्र से प्रवेश कर गए हैं और इजरायल जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये 17 लोग बंधकों का दूसरा समूह हैंं, जिसे फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में इज़राइल वापस भेजा गया है।

स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम करीब 4 बजे आदान-प्रदान होने वाला था। लेकिन हमास द्वारा इज़राइल पर चार दिवसीय मानवीय संघर्ष विराम समझौते की शर्तों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाने के बाद इसमें कई घंटों की देरी हुई।

 

आईएएनएस
गाजा/जेरूसलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment