कनाडा में हथियार रखने के आरोप में 8 सिख गिरफ्तार

Last Updated 07 Oct 2023 03:07:28 PM IST

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने 19 से 26 साल के बीच के आठ सिखों को गिरफ्तार किया है।


Eight Sikhs arrested

कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में प्रतिबंधित हथियार रखने के आरोप में पुलिस ने 19 से 26 साल के बीच के आठ सिखों को गिरफ्तार किया है। पील क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार रात 10.25 बजे ब्रैम्पटन में डोनाल्ड स्टीवर्ट रोड और ब्रिस्डेल ड्राइव के क्षेत्र में गोलीबारी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार को कहा, टैक्टिकल यूनिट की सहायता से आठ लोगों को आवास से निकाला गया और गिरफ्तार किया गया, उनमें से किसी को कोई चोट नहीं आई है।

आपराधिक जांच ब्यूरो पील क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा एक आपराधिक कोड खोज वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद आवास से एक 9 एमएम बेरेटा बन्दूक जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए लोगों में 21 वर्षीय राजनप्रीत सिंह शामिल है, जिन पर प्रतिबंधित बंदूक रखने और गोला-बारूद का लापरवाही से भंडारण का आरोप लगाया गया है। वहीं ब्रैम्पटन में रहने वालेे जगदीप सिंह (22), एकमजोत रंधावा (19), मनजिंदर सिंह (26), हरप्रीत सिंह (23), रिपनजोत सिंह (22), जापानदीप सिंह (22), लवप्रीत सिंह (26) को गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी को जमानत की सुनवाई के लिए रखा गया है स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वे ड्रग्स और अवैध हथियार कार्टेल का हिस्सा हैं। कनाडा में सबसे बड़ी सिख आबादी ओंटारियो में पाई जाती है, इसके बाद ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा प्रांत हैं।

2021 की जनगणना के अनुसार, कनाडा के आधे से अधिक सिख चार शहरों में से एक में पाए जा सकते हैं, ब्रैम्पटन (163,260), सरे (154,415), कैलगरी (49,465), और एडमॉन्टन (41,385) में। ब्रिटिश कोलंबिया में इस साल सिख चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के मद्देनजर ये गिरफ्तारियां हुई हैं।

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment