Russia Ukraine War : यूक्रेन का रूस के रोस्तोव क्षेत्र में रॉकेट से हमला, 15 घायल
Last Updated 29 Jul 2023 08:14:48 AM IST
रूस के रोस्तोव क्षेत्र के तगानरोग शहर में एक विस्फोट के बाद कम से कम 15 लोग घायल हो गए, गवर्नर वासिली गोलूबेव ने ये बात कही है।
![]() रूस के रोस्तोव क्षेत्र में विस्फोट में 15 घायल |
गोलूबेव ने शुक्रवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी की मौत नहीं हुई है और जो लोग विस्फोट के बाद घायल हुए हैं, उनका उपचार किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि विस्फोट संभवतः तब हुआ जब शहर के केंद्र में एक कैफे के पास एक रॉकेट फट गया।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश की हवाई सुरक्षा ने आवासीय बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने वाली एक यूक्रेनी मिसाइल (Ukraini Missile) को रोक दिया, और गिराए गए रॉकेट के टुकड़े तगानरोग के क्षेत्र में गिरे।
| Tweet![]() |