तुर्की से रूस आ रहे जहाज पर मिला विस्फोटक
Last Updated 25 Jul 2023 10:08:25 AM IST
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने सोमवार को कहा कि तुर्की से रोस्तोव-ऑन-डॉन आ रहे मालवाहक जहाज का संभावित आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए केर्च जलडमरूमध्य से गुजरने के दौरान निरीक्षण में जहाज पर विस्फोटक मिला है।
![]() तुर्की से रूस आ रहे जहाज पर मिला विस्फोटक (File photo) |
एफएसबी ने आज यहां बताया कि 22 जुलाई को तुर्की से रोस्तोव-ऑन-डॉन जा रहे मालवाहक जहाज में डाइनिट्रोटोलुइन जैसी विस्फोटक सामग्री और बाहरी हस्तक्षेप के निशान पाए गए।
उन्होंने कहा, हम आतंकवादी और विध्वंसकारी हमलों को रोकने और समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केर्च जलडमरूमध्य से गुजरने वाले जहाजों का निरीक्षण उपाय कर रहे हैं।
| Tweet![]() |