Russia Ukraine War : जापोरीजिया में यूक्रेनी क्लस्टर बम की चपेट में आने से रूसी पत्रकार की मौत

Last Updated 23 Jul 2023 12:40:54 PM IST

रूस (Russia) के आरआईए नोवोस्ती (RIA Novosti) के एक पत्रकार की जापोरिज्जिया (Zaporizhzhya0 क्षेत्र में यूक्रेनी गोलाबारी (Ukrainian shelling) में मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा।


जापोरीजिया में यूक्रेनी गोलाबारी में रूसी पत्रकार की मौत

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट ने मंत्रालय के हवाले से बताया, शनिवार को यूक्रेन के सशस्त्र बलों द्वारा क्लस्टर हथियारों का उपयोग कर किए गए हमले में आरआईए नोवोस्ती और इजवेस्टिया के चार पत्रकार घायल हो गए।

इसमें कहा गया है कि आरआईए नोवोस्ती के पत्रकार रोस्टिस्लाव जुरावलेव ने गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

यूक्रेनी पक्ष ने अभी तक रूसी बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

आईएएनएस
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment