America में फैल रहा न्यू ऑमिक्रॉन सबवैरिएंट

Last Updated 22 Apr 2023 10:28:18 AM IST

अमेरिका (America) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में एक नया ओमिक्रॉन सबवैरिएंट फैल रहा है, और देश भर में रिपोर्ट किए गए नए साप्ताहिक कोविड-19 मामलों में इसका हिस्सा लगभग 10 प्रतिशत है।


अमेरिका में फैल रहा न्यू ऑमिक्रॉन सबवैरिएंट

 समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, Subvariant XBB.1.16, जिसे आर्कटुरस कहा जाता है, CDS द्वारा इसके वैरिएंट ट्रैकर (Variant Tracker) में जोड़ा गया है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि आने वाले हफ्तों में प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है, और यह देश में अगला प्रमुख कोरोनावायरस (Coronavirus) तनाव बन सकता है।

CDS के आंकड़ों से पता चलता है कि अत्यधिक संक्रामक Omicron Subvariant XBB.1.5 अमेरिका में प्रमुख तनाव बना हुआ है और इस सप्ताह नए कोविड -19 मामलों में इसका हिस्सा लगभग 73.6 प्रतिशत है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) एक्सबीबी.1.16 की निगरानी कर रहा है, जो भारत में हाल ही में कोविड-19 (Covid-19) मामलों में वृद्धि में योगदान दे रहा है।

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment