रूस ने यूक्रेन में हमले तेज किए

Last Updated 11 Feb 2023 09:02:17 AM IST

रूसी सेना ने शुक्रवार तड़के पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए।


रूस ने यूक्रेन में हमले तेज किए

यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के औद्योगिक पूर्व, विशेष रूप से लुहांस्क और डोनेट्स्क प्रांतों में बमबारी की।

मास्को समर्थित अलगाववादी वहां 2014 से यूक्रेन की सेना से लड़ रहे हैं। रूसी हमले में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और दक्षिण पूर्व में जापोरिज्जिया में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। देश के ज्यादातर हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए।

जापोरिज्जिया नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तिएव ने कहा कि शहर को एक घंटे में 17 बार निशाना बनाया गया।

निजी ऊर्जा ऑपरेटर डीटीईके के मुताबिक मिसाइल हमले की आशंका के कारण कीव शहर, कीव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि ‘मिसाइल हमले का एक बड़ा खतरा है।’


 

एपी
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment