ब्रिटिश पीएम की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक को पाक मूल के सांसदों का है समर्थन

Last Updated 23 Oct 2022 05:02:46 PM IST

भारतीय मूल के ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने पुष्टि की है वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में हैं।


भारतीय मूल के ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक

ट्विटर पर उन्होंने कहा, यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है लेकिन हम गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, अपनी पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और अपने देश के लिए काम करना चाहता हूं।

प्रमुख पाकिस्तानी मूल के कंजरवेटिव सांसद सुनक को यूके के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दे रहे हैं। जबकि भारतीय मूल के कुछ सांसद बोरिस जॉनसन का समर्थन कर रहे हैं।

सुनक के पीछे खड़े होने वालों में साजिद जाविद शामिल हैं, जो पूर्व में ब्रिटिश सरकार में राजकोष के गृह सचिव और चांसलर के रूप में कार्य कर चुके हैं, वहीं रहमान चिश्ती, जो पहले ज्यूनियर मिनिस्टर रह चुके हैं।

जॉनसन खेमे में सांसद प्रीति पटेल हैं, जो पहले गृह सचिव थीं, आलोक शर्मा, जो पिछली दो यूके सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं, और शैलेश वारा, जिनका भारतीय कंजर्वेटिव सांसदों में सांसद के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल रहा है।

निवर्तमान लिज ट्रस सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन के समर्थक जैकब रीस-मोग ने बीबीसी को बताया कि जॉनसन प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं।

यह साफ नहीं है कि जॉनसन को 100 सांसदों का समर्थन प्राप्त है या नहीं। यह संख्या पीएम बनने के लिए एक न्यूनतम आवश्यकता है। लेकिन कंजर्वेटिव होम वेबसाइट के मुताबिक, सुनक के पक्ष में प्रधानमंत्री पद के लिए पर्याप्त समर्थन है।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment