पाकिस्तान बस में आग लगने से 8 बच्चों सहित 18 की मौत

Last Updated 13 Oct 2022 01:14:27 PM IST

पाकिस्तान के जमशोरो जिले में खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण एक यात्री बस में आग लगने से आठ बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।


पाकिस्तान बस में आग लगने से 18 लोगों की मौत

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह घटना उस समय हुई जब बस जिले के नूरीआबाद इलाके में पहुंची।

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि आग वाहन के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में खराबी के कारण लगी थी।

यात्री बस कराची से दादू जिले के खैरपुर नाथन शाह इलाके की ओर जा रही थी।

पुलिस, बचाव दल और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, आग पर काबू पाया और पीड़ितों और घायलों को जमशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों में नौ महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं।



अस्पताल के अधिकारियों ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायल गंभीर रूप से जल गए थे और उनकी हालत गंभीर थी।

बस में 55 यात्री सवार थे जो खैरपुर नाथन शाह इलाके में स्थित एक ही गांव के थे।

आईएएनएस
कराची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment