अमेरिका में जल्द ओमीक्रॉन का बूस्टर डोज लगाने की तैयारी, हो रहा जरूर मंथन
अमेरिका में कोरोना वायरस के आमीक्रोन प्रकार के खिलाफ मुकाबले के लिए कोविड-19 का अद्यतन बूस्टर टीका बाजार में उतारने की तैयारी है।
![]() बूस्टर डोज (फाइल फोटो) |
सरकार के सलाहकारों ने बृहस्पतिवार को यह निर्णय लेने के लिए बैठक की कि यह अद्यतन बूस्टर टीका किसे और कब लगाया जाना चाहिए।
फाइजर और इसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी मॉडर्न द्वारा तैयार किए गए बूस्टर टीके अमेरिकियों को महामारी की एक और गंभीर स्थिति में सबसे अद्यतन सुरक्षा का मौका देने का वादा करते हैं।
अमेरिका में अभी भी हर दिन कोरोनो वायरस के हजारों नये मामले मिल रहे हैं और प्रतिदिन कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 500 मौतें हो रही हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने नए बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है। इन टीकों में आधे गुण मूल टीके के होंगे और इसके आधे गुण कोरोना वायरस के BA.4 और BA.5 ओमाइक्रोन प्रकार के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेंगे, जो फिलहाल लगभग सभी कोविड-19 संक्रमणों के लिए जिम्मेदार है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के सलाहकारों ने यह मंथन शुरू कर दिया है कि इन टीकों का सर्वोत्तम उपयोग कैसे किया जाए। सीडीसी के सलाहकारों ने बृहस्पतिवार को इस पर चर्चा की। बाइडन प्रशासन को कोविड-19 बूस्टर को अन्य वार्षिक फ्लू टीकों की तरह नियमित करने की आस है।
| Tweet![]() |