सीरिया में इस्राइली मिसाइल हमले में 5 की मौत
Last Updated 14 May 2022 10:41:06 PM IST
सीरिया में इस्राइल द्वारा कई मिसाइल दागे जाने के बाद पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
![]() सीरिया में इस्राइली मिसाइल हमले में 5 की मौत |
सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सैन्य बयान का हवाला देते हुए राज्य मीडिया के हवाले से कहा- मिसाइलों ने हमा प्रांत के मस्याफ इलाके के पास लक्ष्य को निशाना बनाया।
रिपोर्ट के अनुसार- हमले से संपत्ति को भी नुकसान हुआ और मास्याफ के जंगल में आग लग गई।
पहले की एक रिपोर्ट में राज्य मीडिया ने कहा- सीरिया ने अपने मध्य तट क्षेत्र में इजरायली मिसाइलों को रोक दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार- तटीय शहरों बन्यास, टार्टस और जबलेह में विस्फोटों की आवाज सुनी गई अधिकांश मिसाइलों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया था।
| Tweet![]() |