Russia Ukraine War: यूक्रेन ने कीव और चेर्निहाइव से रूसी सैनिकों की आंशिक वापसी की पुष्टि की

Last Updated 31 Mar 2022 10:35:30 AM IST

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर मोटुज्यानिक ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस क्रमश: मध्य और उत्तरी यूक्रेन में कीव और चेर्निहाइव दिशाओं से कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है।


मोटुज्यानिक ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि, यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने कीव और साथ ही चेर्निहाइव दिशा से वापसी कर ली है।

हालांकि, सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया कि उन क्षेत्रों से रूसी सैनिकों की कोई सामूहिक वापसी नहीं हुई है।

मोटुज्यानिक ने सुझाव दिया कि रूसी सेना कीव और चेर्निहाइव के खिलाफ अपने आक्रमण को नवीनीकृत कर सकती है।

मंगलवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा करते हुए कहा कि रूस ने कीव और चेर्निहाइव दिशाओं में सैन्य गतिविधि को काफी कम करने का फैसला किया है।
 

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment