ईरान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का किया अनावरण

Last Updated 10 Feb 2022 04:08:55 AM IST

ईरान ने बुधवार को एक नई मिसाइल का अनावरण किया। इस मिसाइल की रेंज क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों के साथ इस्रइल के भीतरी क्षेत्र तक की बताई जाती है।


ईरान ने लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का किया अनावरण

सरकारी टीवी ने बताया है कि मिसाइल 1450 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इस मिसाइल को ‘खैबर-बस्टर’ कहा गया है।

खैबर बस्टर का आशय इस्लाम के शुरुआती दिनों में मुस्लिम योद्धाओं द्वारा एक यहूदी महल पर कब्जा करने से है।

खबरों के मुताबिक देश में ही इसका निर्माण किया गया है और बहुत सटीकता से लक्ष्यों को भेद देती है। यह मिसाइल प्रतिरक्षा तंत्र को भी चकमा दे सकती है। हालांकि स्वतंत्र रूप से इन तथ्यों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

ईरान के लिए इस्रइल का निकटतम ¨बदु लगभग 1,000 किलोमीटर दूर है। मिसाइल का अनावरण करने की यह खबर ऐसे वक्त आयी है जब वियना में ईरान के साथ वैश्विक ताकतें वार्ता बहाल करने का प्रयास कर रही हैं।

ईरान लंबे समय से कहता रहा है कि वह परमाणु हथियार नहीं चाहता है बल्कि उसका मिसाइल कार्यक्रम प्रतिरोधी क्षमता विकसित करने के लिए है।

एपी
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment