मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए, लड़कियों को हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह: मलाला यूसुफजई

Last Updated 09 Feb 2022 01:39:42 PM IST

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में चल रहे हिजाब विवाद के बारे में बोलते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता और शिक्षा अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि महिलाओं के कम या ज्यादा पहनने पर हमेशा लोगों को आपत्ति बनी रहती है।


मलाला यूसुफजई (फाइल फोटो)

मलाला ने ट्विटर पर भारत के राज्य कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद के बारे में बात की, जहां हिजाब पहनने वाले मुस्लिम छात्रों को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से रोक जा रहा है।

मलाला ने कहा कि लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है।

कार्यकर्ता ने फैसले के खिलाफ बात की और भारतीय नेताओं से मुस्लिम महिलाओं को निशाना ना बनाने का आग्रह किया।

मलाला ने ट्वीट में कहा कि कॉलेज हमें पढ़ाई और हिजाब के बीच चयन करने के लिए मजबूर कर रहा है। लड़कियों को उनके हिजाब में स्कूल जाने से मना करना भयावह है।

हिजाब विवाद के कारण हुई हिंसा की घटनाओं में कर्नाटक में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

उडुपी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में प्रवेश नहीं देने के बाद छात्राओं ने अदालत का रुख किया था। इस मामले पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, मगर कोई फैसला नहीं लिया गया और बुधवार तक के लिए सुनवाई को स्थगित कर दिया गया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment