बांग्लादेश में मंदिरों के बाहर लटकती मिली बीफ की थैली

Last Updated 03 Jan 2022 01:18:57 AM IST

बांग्लादेश के हातिबंध उपजिला के गेंडुकुरी गांव में तीन हिंदू मंदिरों और एक घर के दरवाजे पर कच्चे बीफ से भरी प्लास्टिक की थैली लटकती हुई मिली है।


बांग्लादेश में मंदिरों के बाहर लटकती मिली बीफ की थैली

हाटीबंध उपजिला पूजा उदयपन परिषद के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात गेंडुकुरी कैंप पारा श्री राधा गोविंदा मंदिर, गेंडुकुरी कुथिपारा काली मंदिर, गेंदुकुरी बट्टाला काली मंदिर और मोनींद्रनाथ बर्मन के घर के दरवाजे पर थैली लटकती हुई मिली थी।

उन्होंने बताया कि हातीबंधा थाने में चार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। हातीबंधा पुलिस थाना प्रभारी इरशादुल आलम ने बताया कि वे घटना की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने शनिवार को कहा, ‘इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।’

घटना का विरोध करने के लिए स्थानीय हिंदू गांव के श्री राधा गोविंदा मंदिर में एकत्र हुए। उन्होंने कहा कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे धरना जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

घटनास्थल का दौरा करने के बाद, सिंह ने कहा, ‘पुलिस ने हमें आासन दिया है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि इस घटना को 26 दिसम्बर को हुए स्थानीय संघ परिषद चुनावों से जोड़ा जा सकता है।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment