कोरोना : ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कड़े प्रतिबंध लागू

Last Updated 27 Dec 2021 03:34:23 AM IST

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में रविवार से नए सख्त प्रतिबंध लागू हो गए।


कोरोना : ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कड़े प्रतिबंध लागू

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनका मंत्रिमंडल सोमवार को विशेषज्ञों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण पर समीक्षा बैठक कर सकता है, ताकि यह तय किया जा सके कि इंग्लैंड के लिए भी और प्रतिबंध लागू करने की आवश्यकता है या नहीं। यह क्षेत्र वर्तमान में ‘प्लान बी’ उपायों के अंतर्गत है, जिसमें घर से काम करने, अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र जरूरी किया गया है।

वेल्स में रविवार से नाइट क्लब बंद हो जाएंगे और पब, रेस्तरां तथा सिनेमाघरों में अधिकतम छह लोगों को अनुमति होगी। इंडोर कार्यक्रमों में अधिकतम 30 लोगों को अनुमति दी जाएगी, जबकि आउटडोर कार्यक्रमों में यह सीमा 50 है।

स्कॉटलैंड में बड़े कार्यक्रमों में अब एक मीटर तक की भौतिक दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता होगी। इंडोर कार्यक्रमों में उपस्थिति 100 लोगों तक सीमित होगी जबकि आउटडोर कार्यक्रमों के लिए यह सीमा 500 लोगों की है।

सोमवार से नाइट क्लब तीन सप्ताह के लिए बंद हो जाएंगे। उत्तरी आयरलैंड ने नाइट क्लब बंद कर दिए हैं। इस बीच ‘संडे टेलीग्राफ‘ की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकारों में से एक पर ‘गलत आंकड़ा’ प्रसारित करने का आरोप लगा है, जिसने कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप से संभावित जोखिम को बढ़ा दिया।

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment