ब्लूच नेता ने इमरान को सीपीईसी प्रोजेक्ट पर दी चेतावनी
पाकिस्तान में ब्लूचिस्तान के ‘ग्वादर आंदोलन से जुड़े’ नेता मौलाना हिदायतुर रहमान ब्लूच ने इमरान खान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडोर (सीपीईसी) और ब्लूचिस्तान के संसाधनों पर स्थानीय लोगों का अधिकार है।
![]() ब्लूच नेता ने इमरान को सीपीईसी प्रोजेक्ट पर दी चेतावनी |
मौलाना रहमान ने ओरमारा में ब्लूच मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को भी ब्लूचिस्तान समुद्र से संसाधनों की लूट-खसोट नहीं करने दी जाएगी क्योंकि इन पर स्थानीय मछुआरों का हक है।
वह चीनी वाणिज्यिक मछुआरा ट्रालर का जिक्र कर रहे थे जो अरब सागर में बड़े पैमाने पर मछलियां पकड़ रहे हैं।
द डॉन के मुताबिक उन्होंने पाकिस्तानी नौसेना की ओर से की जा रही तारंबदी का जिक्र करते हुए कहा, अगर अब से पाकिस्तान की नौसेना ने तारंबदी की तो उसे ओरमारा के लोगों से इसके बारे में पूछना होगा नहीं तो हम इसे नष्ट कर देंगे।
जिस क्षेत्र में चीन इस कोरिडोर का निर्माण कर रहा है या नौसैनिक परियोजनाओं में संलग हैं, उसके आसपास पाकिस्तानी सेना तारबंदी कर रही है और इसकी वजह से स्थानीय लोगों का इन क्षेत्रों में प्रवेश सीमित हो गया है तथा ब्लूचिस्तान में भी उनकी गतिविधियां सीमित होती जा रही हैं।
| Tweet![]() |