ह्यूस्टन के गांधी संग्रहालय को 4.57 लाख अमेरिकी डॉलर का अनुदान

Last Updated 24 Dec 2021 01:53:49 AM IST

अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में स्थित द इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच) को अमेरिकी बचाव योजना के तहत फोर्ट बेंड काउंटी से 4,75,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान मिला है।


अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में स्थित द इटरनल गांधी म्यूजियम (ईजीएमएच)

इससे महात्मा गांधी की विरासत और आदर्श को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में पहले विशेष संग्रहालय के निर्माण में मदद मिलेगी।

संग्रहालय के लिए शिलान्यास समारोह इस साल तीन जुलाई को आयोजित किया गया था जिसमें कांग्रेस सदस्य अल ग्रीन मुख्य अतिथि थे।

इसके अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी उस कार्यक्रम में उपस्थित थे। संग्रहालय के 2023 में खुलने की संभावना है।

स्वयंसेवी, न्यासी (ट्रस्टी) और सह-संस्थापक अतुल बी कोठारी ने कहा कि इटरनल गांधी संग्रहालय, ह्यूस्टन इस अनुदान को मंजूरी देने के लिए फोर्ट बेंड काउंटी का आभारी है और अनुदान मिलने से काफी खुश है।

अनुदान की घोषणा बुधवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई।

इस संग्रहालय के लिए दक्षिण-पश्चिम ह्यूस्टन में तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। निर्माण के लिए प्रस्तावित बजट 65 लाख अमेरिकी डॉलर है।

अब तक इसके लिए 29 लाख अमेरिकी डॉलर एकत्र हो गए हैं और न्यासी मंडल ने 11 लाख अमेरिकी डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है।

इसके अलावा विभिन्न लोगों से आठ लाख अमेरिकी डॉलर भी मिले हैं।

हाल ही में ह्यूस्टन एंडोमेंट फाउंडेशन ने 5,00,000 अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया। शेष राशि जुटाने के लिए विभिन्न फाउंडेशन, निगमों और निजी दानदाताओं से संपर्क किया जा रहा है।

भाषा
ह्यूस्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment