चीन ने पाक को दिया सबसे उन्नत युद्धपोत

Last Updated 10 Nov 2021 02:10:59 AM IST

चीन ने पाकिस्तान को अपना सबसे बड़ा और सबसे उन्नत युद्धपोत दिया है क्योंकि वह अरब सागर और हिंद महासागर में अपने सहयोगी की नौसेना को मजबूत करना चाहता है।


चीन ने पाक को दिया सबसे उन्नत युद्धपोत

इस क्षेत्र में चीन ने हाल के वर्षों में अपनी नौसैनिक उपस्थिति काफी बढ़ाई है।

चाइना स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएसएससी) द्वारा निर्मित युद्धपोत को शंघाई में जहाज के जलावतरण समारोह में पाकिस्तान नौसेना को दिया गया।

सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने मंगलवार को बताया कि टाइप 054ए/पी युद्धपोत को पीएनएस तुगरिल नाम दिया गया है।

अखबार की एक खबर में कहा गया है कि क्षेत्र के समग्र सुरक्षा हालात के संदर्भ में तुगरिल-श्रेणी के युद्धपोत, हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री रक्षा सुनिश्चित करने, शांति, स्थिरता और शक्ति संतुलन बनाए रखने, समुद्री चुनौतियों का जवाब देने के लिए पाकिस्तानी नौसेना की क्षमताओं को मजबूत करेंगे।

भाषा
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment