बाइडन के पहले 100 दिनों के कार्यकाल में 10 करोड़ अमेरिकियों को लगेगा टीका

Last Updated 17 Jan 2021 06:26:31 AM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 10 करोड़ अमेरिकियों को कोरोना के टीके लगाने की महत्वाकांक्षी येजना की घोषणा की है।


बाइडन के पहले 100 दिनों के कार्यकाल में 10 करोड़ अमेरिकियों को लगेगा टीका

बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने वाले हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य संकट के समाधान के लिए एक बैठक की।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ‘कोरोना वायरस ट्रैकर’ के अनुसार, अमेरिका में अब तक 2,35,23,000 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 3,91,955 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

अपने चुनाव अभियान के दौरान, बाइडन ने कोरोना महामारी को बड़ा मुद्दा बनाया था और मतदाताओं से इससे निपटने और इससे उत्पन्न आर्थिक संकट को दूर करने का वादा किया था।

बाइडन ने विलमिंगटन में कहा, अमेरिका में अब तक टीकाकरण अभी तक पूरी तरह विफल रहा है और आज की बैठक में हमने पांच चीजों पर चर्चा की। इन पांच चीजों के जरिए हम स्थिति को बदलने का प्रयास करेंगे।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment