अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : कांटे की टक्कर में बाइडेन आगे

Last Updated 05 Nov 2020 12:46:51 AM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव को लेकर मतगणना जारी है और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन तथा रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर है।


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : कांटे की टक्कर में बाइडेन आगे

बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ शुरुआती बढ़त बना ली है। ट्रंप भी हालांकि बहुत पीछे नहीं हैं।
संसदीय (कांग्रेस) चुनाव में डेमोक्रेट प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर हैं जबकि सीनेट में मुकाबला काफी करीबी हो गया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्रंप ने ओहियो और फ्लोरिडा समेत 16 राज्यों पर कब्जा किया है जबकि बाइडेन ने न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया समेत 12 राज्यों में बढ़त हासिल की है। 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट जीतने की दौड़ में बाइडेन वर्तमान में 224 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि ट्रंप भी बहुत पीछे नहीं हैं और 213 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

इस चुनाव में हुए मतदान को वास्तव में ट्रंप के पहले कार्यकाल को लेकर जनमत संग्रह माना जा रहा है। इस साल सामने आए वैश्विक महामारी कोरोन वायरस तथा अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव और अेत लोगों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता के आरोपों पर नागरिक अशांति जैसे मुद्दों को लेकर ट्रंप को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा ट्रंप की ‘अमेरिका फस्र्ट’ नीति ने देश के वैश्विक स्थाई गठबंधन और व्यापार संबंधों में व्यापक बदलाव लाए हैं।

इसके कारण पूरे विश्व की नजर अमेरिकी मतदाताओं के इस जनादेश पर टिकी हुई है।  राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवारों को 50 राज्यों और कोलंबिया जिले को आवंटित 538 इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों में से कम से कम 270 पर जीत हासिल करने की आवश्यकता है। जो उम्मीदवार किसी राज्य में लोकप्रिय वोट जीतता है, वह राज्य के चुनावी वोटों को हासिल करता है।

ओहायो से सीनेटर चुने गए पहले भारवंशी बने नीरज एंटनी
नीरज एंटनी ओहायो से सीनेट चुने गए पहले भारतीय-अमेरिकी बन गए हैं। एंटनी ने मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार मार्क फोगल को मात दी। शपथ ग्रहण करने के बाद वह ओहायो से सीनेटर बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे। एंटनी ने कहा, मैं इस समुदाय के निरंतर समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, जिसमें मैंने जन्म लिया और पला-बढ़ा।

वार्ता/भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment