संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने फ्रांस में हुए ‘‘बर्बर हमले’’ की कड़ी निंदा की

Last Updated 30 Oct 2020 04:59:11 AM IST

संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को फ्रांस के गिरजाघर में हुए ‘‘बर्बर हमले’’ की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उपासकों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाकर किये गए इस प्रकार के जघन्य कृत्य पूरी तरह से अनुचित हैं और इन्हें किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।


संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने फ्रांस में हुए ‘‘बर्बर हमले’’ की कड़ी निंदा की

यूनाइटेड नेशन्स अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन (यूएनएओसी) के उच्च प्रतिनिधि मिग्वेल एंगेल मोरातिनोस ने फ्रांस के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित नीस शहर हुए ‘‘बर्बर हमले की कड़ी निंदा’’ की। इस हमले में दो महिलाओं और एक पुरुष समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

उच्च प्रतिनिधि के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मोरातिनोस ने ‘‘जोर देकर कहा है कि उपासकों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाकर किये गए इस प्रकार के जघन्य अपराध अस्वीकार्य हैं और इन्हें किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।’’

भाषा
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment