डेक्सामेथासोन के क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों का WHO ने किया स्वागत

Last Updated 17 Jun 2020 10:00:06 AM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गंभीर रूप से कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों के इलाज में असरदार दवा डेक्सामेथासोन के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों का स्वागत किया है।


डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस ग्रेबेयेसस (फाइल फोटो)

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम ग्रेबेयेसस ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “यह पहला उपचार है जिसमें ऑक्सीजन और वेंटिलेटर का सहारा ले रहे कोविड-19 मरीजों की मृत्यु के जोखिम कम हो जाता है। यह बहुत अच्छी खबर है और मैं ब्रिटेन सरकार, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, ब्रिटेन के कई अस्पतालों और मरीजों को बधाई देता हूं जिन्होंने जीवन बचाने वाली इस वैज्ञानिक सफलता में योगदान दिया है।”

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के रिसर्च के अनुसार यह दवा कोविड-19 मरीजों में मौत के जोखिम को कम करने में असरदार साबित हुई है। यह दवा वेंटिलेटर का सहारा लेने वाले कोरोना मरीजों की मौत के जोखिम को 35 फीसदी और ऑक्सीजन का सहारा लेने वाले रोगियों की मौत के जोखिम को 20 फीसदी तक कम कर देता है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शोधकर्ताओं ने डेक्सामेथासोन के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक परिणामों को साझा किया है और संगठन आने वाले दिनों में इस पर विस्तृत रूप से विश्लेषण की उम्मीद करता है।
 

स्पूतनिक
मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment