Coronavirus संक्रमण के कारण रद्द नहीं होगा ओलंपिक : अधिकारी

Last Updated 14 Feb 2020 05:07:02 PM IST

ओलंपिक आयोजन से जुड़े प्रमुख अधिकारी ने कहा कि विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) से मिले निर्देशों के मुताबिक तोक्यो ओलंपिक को रद्द करने या दूसरी जगह स्थानांतरण लिए कोई आकस्मिक योजना नहीं बनायी गयी है।




उन्होंने कहा की इस मामले से निपटने के लिए हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ऐसी सूचनाएं प्रसारित करेगी जिसमें बताया जाएगा कि चीन से आये खिलाड़ियों के संपर्क में आने से कोई समस्या नहीं है।

आईओसी सदस्य जॉन कोट्स ने यहां समीक्षा बैठक के बाद कहा, ‘‘ डब्ल्यूएचओ ने हमें जो निर्देश दिया है उसके मुताबिक कोरोनोवायरस से हमने इन खेलों को रद्द करने या कहीं और स्थानांतरण करने की कोई आकस्मिक योजना नहीं बनायी हैं।’’

चीन से इन खेलों के लिए आ रहे 600 से अधिक खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमें बड़े स्तर पर संचार (खिलाड़ियों से संपर्क) कार्य करने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता चला है कि चीन के ज्यादातर खिलाड़ी दूसरे देशों में हैं। मुझे नहीं पता कि यहां परीक्षण प्रतियोगिताओं में उनके कितने खिलाड़ी आ रहे हैं। अगर वह चीन की जगह किसी अन्य देश से आ रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई परेशानी है।’’

एएफपी
तोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment