खाड़ी देशों में अतिरिक्त सैन्य बल की तैनाती करेगा अमेरिका

Last Updated 04 Jan 2020 09:52:31 AM IST

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी रॉकेट हमले में मारे जाने के बाद अमेरिका खाड़ी देशों में 3000 से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती करने की योजना बना रहा है।


सीएनएन की अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट के अनुसार 82वें एयरबोर्न डिवीजन को तैनाती के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इसी डिवीजन को हालांकि पहले से ही तैयार रहने के आदेश दिए गए थे।
    
उल्लेखनीय है कि जनरल सुलेमानी अमेरिकी हमले में शुक्रवार को मारे गये। इराक में ईरानी राजदूत इराज मासजैदी ने जानकारी दी कि ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के कमांडर मेजर जनरल सुलेमानी और ईरान समर्थित संगठन शिया पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के उप प्रमुख अबु महदी अल-मुहांदिस सहित 10 लोगों की अमेरिकी राकेट हमले में मौत हो गयी।
    
इस हमले के बाद से इराक और आसपास के क्षेा में बढ़ते तनाव के कारण ईराक में अमेरिका दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों से यथासंभव हवाई मार्ग से स्वदेश लौट जाने को कहा गया है।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment