बाली में 6.0 तीव्रता का भूकंप सुनामी का खतरा नहीं

Last Updated 17 Jul 2019 06:42:37 AM IST

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर मंगलवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। प्रशासन ने हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।


बाली में 6.0 तीव्रता का भूकंप सुनामी का खतरा नहीं

आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप सुबह लगभग 7.18 बजे आया। उन्होंने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, इस भूकंप से समुद्र की शक्तिशाली लहरें उठने की संभावना नहीं है इसलिए हमने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है। भूकंप से अब तक सिर्फ नूसा दुआ में मामूली नुकसान हुए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

अधिकारी ने कहा कि भूकंप से प्रभाव का मूल्यांकन किया जा रहा है। भूकंप संभावित क्षेत्र ‘पैसेफिक रिंग ऑफ फायर’ में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में भूकंप अक्सर आते रहते हैं।

आईएएनएस
जकार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment