ईरान से तनाव बढ़ाने और युद्ध करने का इरादा नहीं: अमेरिका

Last Updated 22 May 2019 11:39:30 AM IST

अमेरिका ने कहा है कि ईरान के साथ तनाव बढ़ाने और पश्चिम एशिया में युद्ध लड़ने का उसका कोई इरादा नहीं है।


अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन (फाइल फोटो)

अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने इस बारे में संसद (कांग्रेस) को जानकारी देने के बाद मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा ध्यान मुख्य रूप से ईरान की गलत गतिविधियां रोकने पर है। हम तनाव को बढ़ाना नहीं चाहते हैं। हमारा इरादा तनाव कम करना है, युद्ध करना नहीं। हम युद्ध की तरफ नहीं जा रहे हैं। यह पश्चिम एशिया में हमारे हितों की रक्षा जारी रखने के लिए है।’’

शानहन ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारी की मौजूदगी में यह जानकारी संसद को दी।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने हाल में पश्चिम एशिया में पैट्रियट मिसाइल, बी-52 बमवषर्क और एफ-15 लड़ाकू विमानों की तैनाती की थी, जिसको लेकर अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध ही आशंका व्यक्त की जा रही थी।

स्पूतनिक
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment