इंडोनेशिया के जावा में आया भूकंप, छह विद्यार्थी घायल

Last Updated 23 Jan 2018 08:51:42 PM IST

इंडोनेशिया के जावा द्वीप में आज भूकंप का जोरदार झाटका आया जिससे सैंकडो मकान क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक स्कूल की छत ढह जाने से छह विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गये.


इंडोनेशिया के जावा द्वीप में भूकंप से एक स्कूल की छत ढह जाने से छह विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गये.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे यूएसजीएसी ने बताया कि भूकंप की तीवता 6.0 थी और उसका केंद्र जावा में 43 किलोमीटर की गहराई पर था. यह जगह राजधानी जकार्ता के दक्षिण पश्चिम दिशा में 153 किलोमीटर की दूरी पर है.

नेशनल डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पश्चिम जावा में सियांजुर इलाके में एक माध्यमिक विद्यालय की छत ढह जाने से छह विद्यार्थी गंभीर रुप से घायल हो गये जबकि दो को मामूली चोट लगी.

एजेंसी ने कहा कि वह अब भी पूर्ण नुकसान के आकलन में जुटी है.

जकार्ता में भवन 10-20 सेंकेंड तक हिलते रहे और लोग मकानों से बाहर निकल गये.



टीवी वन टेलीविजन ने मध्य जकार्ता में एक मॉल से कर्मचारियों और दुकानदारों को डर के मारे भागते हुए दिखाया. 

इंडोनेशिया मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार भूकंप में सुनामी लाने की क्षमता नहीं है अतएव उसकी चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
 

एपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment