पाकिस्तान के बचाव में आगे आया चीन

Last Updated 03 Jan 2018 06:26:31 AM IST

चीन ने सोमवार को यह कहते हुए पाकिस्तान का बचाव किया कि विश्व समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ उसके अभियान में शानदार योगदान को पहचानना चाहिए.




चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग (file photo)

एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकियों को सुरक्षित पनाहगार देने के लिए इस्लामाबाद को लताड़ लगाई थी.

पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार करते हुए ट्रंप ने उस पर झूठ बोलने और धोखा देने के आरोप लगाए और कहा, आतंकियों को पनाह देकर वह अमेरिकी नेताओं को मूर्ख बनाता रहा है. चीन ने आतंकवाद निरोधक रिकॉर्ड के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की प्रशंसा की.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, पाकिस्तान ने काफी प्रयास किया है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कुचर्बानी दी है. आतंकवाद निरोधक वैिक प्रयास में उसकी भूमिका शानदार रही है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी जानकारी होनी चाहिए.

उन्होंने कहा, चीन यह देखकर खुश है कि पाकिस्तान आतंकवाद निरोधक सहित अंतरराष्ट्रीय सहयोग में संलग्न है ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान कर सके. गेंग ने कहा, चीन और पाकिस्तान सदाबहार साझेदार हैं. हम अपने सहयोग को और मजबूत करना चाहते हैं ताकि दोनों पक्ष फायदे में रहें.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment