बांग्लादेश में जेबीएम का आतंकी अबू सैयद गिरफ्तार

Last Updated 01 Jan 2018 02:09:34 AM IST

बंगलादेश पुलिस की खुफिया शाखा ने मौत की सजा पाए कुख्यात आतंकी और जेबीएम नेता अबू सैयद उर्फ श्यामल को बोगरा जिले से गिरफ्तार किया है.


बांग्लादेश में जेबीएम का आतंकी अबू सैयद गिरफ्तार

वह भारत के पश्चिम बंगाल खागरागार बम विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता है.

सूत्रों ने बताया, पुलिस मुख्यालय में तैनात खुफिया पुलिस की विशेष शाखा ने बोगरा में नंदीग्राम उपजिला में शुक्रवार रात एक छापामार कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा और उसके पास से हथियार तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की.

बोगरा के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असदुज्जामान ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वह इस संगठन के दक्षिणी प्रकोष्ठ का प्रमुख था. वह इस संगठन में 2002 में भर्ती हुआ था और 2005 में नौगांव में बम विस्फोट मामले में उसे फांसी  की सजा सुनाई गई थी.

वह 2007 में भारत भाग गया था. उसने अपने संगठन के एक कार्यकर्ता यादूल की बेटी खादिजा के साथ मुर्शिदाबाद में शादी कर ली थी और यहीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.

वह 2014 में बद्र्ववान में हुए बम विस्फोट मामले का भी आरोपी है और इस मामले में उसके खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया गया है. भारत  की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कोलकाता में उसके खिलाफ किसी भी तरह  की जानकारी देने वाले को दस लाख रुपये ईनाम देने की  घोषणा की थी.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment