भारत के नव नियुक्त उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र सौंपा

Last Updated 22 Dec 2017 12:07:54 AM IST

पाकिस्तान में नव नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त अजय बसारिया ने आज राष्ट्रपति ममनून हुसैन को अपना परिचय पत्र सौंपा.




पाकिस्तान में नव नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त अजय बसारिया (फाइल फोटो)

इस अवसर पर हुसैन ने कहा कि  पाकिस्तान  क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रहा  है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार हुसैन ने बसारिया को पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त किये जाने की बधाई दी और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिये उनसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद व्यक्त की.

राष्ट्रपति ने बसारिया से कहा,   पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास के लिए ईमानदारी से काम कर रहा है. 

हुसैन ने कहा कि सरकार की विवेकपूर्ण नीतियों के चलते पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान निवेश के लिए सबसे अच्छा देश है.
चीन और वियतनाम के राजदूत ने भी आज राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र सौंपे.

उल्लेखनीय है कि बसारिया पिछले सप्ताह बाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे. वह पाकिस्तान में भारत के 25वें उच्चायुक्त हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment