ट्रंप ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी

Last Updated 07 Dec 2017 02:01:42 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (file photo)

श्री ट्रंप ने इस संबंध में दुनिया भर से मिल रही चेतावनियों को दरकिनार कर दशकों पुरानी अमेरिकी नीति के खिलाफ जाकर यह फैसला लिया है.

व्हाइट हाउस में अपने एक भाषण में श्री ट्रंप ने आज कहा कि उनका प्रशासन तेल अवीव में स्थित अमेरिकी दूतावास को येरूशलम स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा.

इस प्रक्रिया में कई वर्षों का समय लगेगा. श्री ट्रंप ने 2016 में अपने चुनाव अभियान के दौरान इसका वादा किया था.

कई अरब देशों के नेताओं ने ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से पहले से ही संवदेनशील पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की चेतावनी दी है.

अरब नेताओं ने चेताया कि इस फैसले से पश्चिम एशिया और दूसरी जगहों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं.

इजरायल का येरूशलम शहर मुसलमानों, यहूदियों और ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के लिए एक पविा स्थान माना जाता है. पश्चिम एशिया में शांति प्रयासों के मार्ग में येरूशलम को लेकर जारी विवाद काफी लंबे समय से बाधक रहे हैं.

इजरायल येरूशलम को अपनी राजधानी मानता है और चाहता है कि सभी दूतावास यहीं से संचालित हों.

फिलीस्तीन के लोग अपने लिए येरूशलम शहर के पूर्वी क्षेा में राजधानी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि इजरायल ने 1967 के युद्ध में येरूशलम शहर पर कब्जा कर लिया था जिसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्यता नहीं मिली है.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment