म्यांमार सेना से नजदीकी चाहता है चीन

Last Updated 24 Nov 2017 06:03:55 AM IST

चीन ने म्यांमार की सेना के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति की बहाली के उद्देश्य से नजदीकी संबंध बनाने की इच्छा जतायी है.


म्यांमार सेना से नजदीकी चाहता है चीन

चीन और म्यांमार के बीच राजनयिक एवं आर्थिक संबंध है और चीन ने म्यांमार में रोहिंज्ञा मुस्लिम संकट के समाधान को लेकर उसके समक्ष सहायता का प्रस्ताव रखा है.

चीन के रक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के प्रमुख ली जुओचेंग ने म्यांमार की सेना के जनरल मिन आंग के साथ बैठक में यह बात कही.

ली ने कहा, उनका देश क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता और सीमा रक्षा सहयोग के लिए म्यांमार की सेना के साथ सैन्य प्रशिक्षण तथा तकनीकी आदान-प्रदान को लेकर सामरिक संपर्क बनाना चाहता है.

रक्षा मंत्रालय ने जनरल मिन आंग के हवाले से कहा कि म्यांमार ने सहायता की पेशकश के लिए चीन का आभार जताया है.
 

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment