NRI को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं: सुषमा
Last Updated 28 Sep 2017 02:24:38 AM IST
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआई या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा.
![]() विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (file photo) |
सुषमा ने पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में यह कहा.
इस समूह के बयान में कहा गया है, सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार ने भारत की नागरिकता रखने वाले एनआरआई लोगों को अपने पैसे जमा करने की समय सीमा दी थी.
बहरहाल, विदेशी नागरिकता वाले प्रवासी भारतीयों के लिए यह विकल्प नहीं था और सरकार दूसरा मौका उपलब्ध नहीं कराएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था.
| Tweet![]() |