परमाणु युद्ध की आशंका से दुनिया डरी हुई है : गुटेरेस

Last Updated 20 Sep 2017 05:50:26 AM IST

उत्तर कोरिया संकट की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को कहा कि दुनिया में परमाणु युद्ध की आशंका को लेकर बहुत अधिक चिंता है.


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (file photo)

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए गुटेरेस ने कहा, उत्तर कोरिया के आक्रामक परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्र मों की वजह से करोड़ों लोग सहमे हुए है.

उन्होंने कहा, परमाणु हथियारों का इस्तेमाल अकल्पनीय होना चाहिए. परंतु आज की दुनिया में परमाणु हथियारों को लेकर चिंता बहुत अधिक है.

शीत युद्ध के अंत के बाद यह चिंता अब बहुत अधिक हो चुकी है.

जापान, दक्षिण कोरिया और अपने पश्चिमी साझेदारों के समर्थन के साथ अमेरिका उत्तर कोरिया को लेकर एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय संदेश देने पर जोर दे रहा है.

दूसरी तरफ, चीन और रूस ने चेतावनी दी है कि अमेरिका की ओर से सैन्य विकल्प के बारे में बात करने से उत्तर कोरिया का संकट का निदान नहीं होगा, बल्कि इससे स्थिति बहुत भयावह हो सकती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment