बार्सिलोना में आतंकी हमला, वाहन राहगीरों के बीच घुसा, 13 की मौत, 25 घायल

Last Updated 18 Aug 2017 06:52:05 AM IST

स्पेन के बार्सिलोना के लास राम्ब्लास एवेन्यू के पास बृहस्पतिवार को एक ड्राइवर ने अपनी वैन को राहगीरों पर चढ़ा दिया, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई तथा 25 से ज्यादा अन्य घायल हो गए.


बार्सिलोना के लास राम्ब्लास एवेन्यू में राहगीरों के बीच वाहन घुसने से घायल हुए लोगों उपचार के लिए ले जाती पुलिस.

पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है.

स्थानीय समाचार पत्रों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई. दूसरी तरफ एल पेरिओडिको समाचार पत्र ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि घटना में 20 से 25 के बीच लोग घायल हुए हैं. कैटोलोनिया प्रांत की पुलिस ने एक बयान में कहा, घटना वाले इलाके की घेराबंदी कर दी गई, मौके पर कई एंबुलेंस और पुलिस वाहन मौजूद हैं.


इस घटना के बाद दो सशस्त्र लोग एक बार में घुस गए और खुद को बंद कर लिया. समाचार पत्र ने सूत्रों के नाम उजागर किए बिना ला बोक्यूऐरिया बालार में गोलीबारी होने की खबर दी. हालांकि तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि बार में छिपे लोग उक्त वैन के ड्राइवर हैं या नहीं.

लास रामब्लास बार्सिलोना का बहुत मशहूर एवं व्यस्त इलाका हैं. आमतौर पर यहां पर्यटकों की खासी भीड़ होती है और रात तक मनोरंजन कार्यक्रम चलते रहते हैं. स्पेन अब तक इस तरह के चरमपंथी हमले से बचा रहा है जो हाल के समय में फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में हुए हैं.

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment