सुमात्रा द्वीप में 6.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का कोई खतरा नहीं : यूएसजीएस

Last Updated 13 Aug 2017 10:56:53 AM IST

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आज 6.4 तीवता का भूकंप का झटका महसूस किया गया, हालांकि इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं है. भूकंप विशेषज्ञों ने उक्त जानकारी दी.


फाइल फोटो

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार सुबह 10 बजकर 08 मिनट पर आए इस भूकंप का केन्द्र बेंगकुलु से 73 किलोमीटर दूर पश्चिम में जमीन से 35 किलोमीटर की गहराई पर था.
    
इंडोनेशिया के मौसम और भू-भौतिकी एजेंसी के एक अधिकारी मोचाम्मद रियादी ने एएफपी को बताया,   भूकंप काफी तेज और उथला था, जिसे पश्चिमी सुमात्रा के पडांग तक महसूस किया गया, लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है. 
    
उन्होंने कहा, अधिकारी पता लगा रहे हैं कि इससे कोई क्षति हुई है अथवा कोई हताहत हुआ है कि नहीं.
    
बेंगकुलु निवासी नेंग हसनाह ने बताया कि भूकंप का झटका कुछ सेकेंड के लिए बहुत तेज महसूस हुआ, और वह अपने परिजनों के साथ मकान से बाहर भागने पर मजबूर हो गयीं.


    
उसने कहा,   मेरी गोद में सात महीन की पोती थी, जिसे लेकर मैं बाहर भागी, सभी पड़ोसी भी मकान से बाहर भागे. 
    
इंडोनेशिया प्रशांत  रिंग ऑफ फायर  में आता है जहां अकसर भूकंप और ज्वालामुखी फटने की घटनाएं होती हैं.
 

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment