नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 30 लोगों की मौत

Last Updated 12 Aug 2017 09:16:56 PM IST

नेपाल के कई जिलों में लगातार बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 30 लोग मारे गए और 100 अन्य विस्थापित हो गए हैं.


नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 30 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

गृह मंत्रालय के अनुसार दक्षिणी नेपाल के सुन्सारी जिले में सात लोग मारे गए हैं.

सिंधुली जिले में चार, झापा में चार, बांके, मोरांग एवं पंच्छतर जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई तथा अन्य लोगों की मौत विभिन्न जिलों में हुई है.

द हिमालयन टाइम्स ने मंत्रालय के प्रवक्ता संयुक्त सचिव दीपक काफ्ले को यह कहते हुए उद्धृत किया,  मोरांग जिले के सुंदर हरैंचा में बाढ़ से कम से कम तीन बुजुर्ग लापता हो गए. 

उन्होंने कहा,   सुन्सारी में उफनती धाराओं से छह शव बाहर निकाले गए जबकि सैकड़ों परिवार विस्थापित हो गए. 



झापा, मोरांग सुन्सारी, सप्तारी, सिराहा, सरलाही, रौताहत, बांके, बरदिया और डांग बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं.

मोरांग में सैकड़ों घर पानी में डूब गए. बिराटनगर हवाई अड्डे पर बाढ़ का पानी घुसने के कारण उसे बंद कर दिया गया.

मंत्रालय के अनुसार सरकार ने नेपाल पुलिस, नेपाली सेना और सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) को बचाव अभियान और राहत कार्य में लगाया है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment