बिल गेट्स को पछाड़ अमेजॉन के जेफ बेजोस कुछ देर के लिए बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

Last Updated 28 Jul 2017 02:57:56 AM IST

अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस बृहस्पतिवार को माइकेसॉफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.


अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस (फाइल फोटो)

अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयरों में आए उछाल की बदौलत वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. फोर्ब्स मैगजीन के एक अनुमान में यह दावा किया गया है.

मैगजीन ने कहा कि आज सुबह बेजोस की वित्तीय और गैर वित्तीय संपत्ति का मूल्य 90.5 अरब अमेरिकी डॉलर है जबकि गेट्स के पास 90 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है.

हालांकि, कुछ ही देर बाद बेजोस फिसल कर फिर से दूसरे नंबर पर आ गए क्योंकि अमेजॉन के शेयरों द्वारा बनाई गई बढ़त कम हो गई. 

बेजोस के पास अमेजॉन की करीब 17 प्रतिशत इक्विटी है. 

फोर्ब्स के मुताबिक, गेट्स मार्च में पत्रिका की सालाना रैंकिंग में पिछले चार सालों से सबसे अमीर व्यक्ति थे.

सूची में जगह बनाने वालों में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेरबर्ग भी शामिल हैं जिनकी संपत्ति तकरीबन 72.9 अरब अमेरिकी डॉलर की है.

बेजोस की अधिकतर संपत्ति अमेजन में है जबकि वह ब्लू ओरिजिन कंपनी और  वाशिंगटन पोस्ट  अखबार के मालिक भी हैं.

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment