चीन पर अंकुश लगाने के लिये अमेरिका को भारत की जरूरत होगी : अमेरिकी थिंक टैंक

Last Updated 23 Jun 2017 05:02:24 PM IST

अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक ने कहा है कि ट्रम्प प्रशासन जहां चीनीयों के साथ घनिष्ठता बढ़ा रही है वहीं दुनिया में चीन के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के लिये उसे भारत की जरूरत होगी.


(फाइल फोटो)

अमेरिका के लिये भारत को बेहद अहम बताते हुए अटलांटिक काउंसिल ने ट्रम्प प्रशासन से भारत के साथ अपने रिश्तों को प्राथमिकता देने की अपील की.
     
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका के शीर्ष थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल ने अपने नीति पत्र ट्रांसफॉर्मिग इंडिया फ्रॉम ए बैलेंसिंग टू लीडिंग पावर में कहा, चीन ने आर्थिक एवं सैन्य दोनों मोर्चे पर प्रगति की है, इस बात को देखते हुए अमेरिका को अपने वैश्विक एवं क्षेत्रीय प्रभुत्व सुनिश्चित करने के लिये वहां अपने संसाधन लगाने की आवश्यकता है. 


     
नीति पत्र को पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और साउथ एशिया सेंटर ऑफ द अटलांटिक काउंसिल के निदेशक भारत गोपालस्वामी ने संयुक्त रूप से लिखा है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment